VIDEO: हाथ में ट्रे लेकर खुद आए महापौर, ऐसे बढ़ाया सफाई मित्रों का मान
शहर में सफाई मित्र संवाद कार्यक्रम में शनिवार को नगर निगम की ग्राण्ड होटल परिसर में महापौर मुकेश टटवाल ने झोन क्रमांक 3 एवं 4 के सफाई मित्रों के साथ चाय पर चर्चा की. सफाई मित्रों का मान बढ़ाते हुए महापौर मुकेश टटवाल ने ट्रे लेकर एक एक को चाय दी. चाय पिलाते हुए महापौर ने कहा कि सफाई मित्र कसौटी पर खरा उतरकर शहर को नंबर वन बनाएंगे.