ढोल नगाड़ो के साथ पुलिस ने बदमाशों की निकाली बारात, कान पकड़कर सड़कों पर घुमाया
mp news-उज्जैन में पुलिस ने 14 बदमाशों का ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला. पुलिस ने बदमाशों का जुलूस वहां से निकाला जहां ये बदमाशी करते थे. जुलूस में चाकूबाजी, धमकाने वाले, अड़ीबाजी करने वाले बदमाश शामिल हैं. पुलिस ने कोट मोहल्ला, तोपखाना, महाकाल घाटी, बेगमबाग और गोपाल मंदिर क्षेत्र में आरोपियों को कान पकड़कर घुमाया. इस दौरान उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई.