VIDEO: भरे मंच से सिंधिया ने लगाई अधिकारियों को लताड़, देखें वीडियो
गुना में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर और एसपी को लेकर सख्त तेवर दिखाए. मंच से केंद्रीय मंत्री बोले- किधर है कलेक्टर....किधर है एसपी....दोनों मंच पर खड़े रहो. ज्योतिरादित्य सिंधिया मंच से बोल रहे थे इसी दौरान एसपी कलेक्टर मंच पर नहीं दिखे तो भड़क गए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी वाली योजनाएं जनता तक पहुचनी चाहिए. प्रशासन से कहा कि वो दिन गए जब जनता दफ्तरों में भटकती थी अब मोदी की गारंटी है. इसीलिए अधिकारी जनता तक पहुंचे.