VIDEO: सड़क पर मवेशियों का झुंड लेकर निकले विधायक, देखें वीडियो
अक्सर अपने अलग अंदाज और विवादित बयान के लिए सुर्खियों में रहने वाले श्योपुर के कांग्रेस के विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर से अपने अलग अंदाज में नजर आए. जंडेल ने गो शालाओं के बंद रहने के चलते गांव और सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को लेकर अफसरों के खिलाफ अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. गांव में सरकारी गो शाला के बेहतर संचालन के जिले के जिम्मेदार अफसरों के मवेशियों के रख रखाव के बेहतर दावों को लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने अफसरों को आइना दिखाते हुए किसानों के साथ हाथ में लाठी लेकर शहर की सड़को पर मवेशियों को हांकते विरोध जताया.