VIDEO: घर के सामने से कचरा नहीं उठा तो पार्षद ने दी गोडसे बनने की धमकी
श्योपुर नगर पालिका परिषद की बैठक में सत्ता पक्ष का एक पार्षद महात्मा गांधी की वेशभूषा में पहुंचा और गांधी वादी तरीके से अपना विरोध जताने बैठक में भाग लिया. जब वार्ड 5 के पार्षद धर्मेंद्र गर्ग की बात को सुना नहीं गया तो उन्होंने अपने मुंह पर टेप लगा लिया. तमाम जतन करने के बाद भी जब उनके मुद्दे पर गौर नहीं नहीं किया गया तो गुस्से में आकर नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ को धमकी भरे लहजे में कहा कि मुझे गोडसे बनने पर मजबूर मत करो. यहां सब भ्रष्टाचारी हैं उन्होंने बैठक में आरोप लगाते हुए कहा कि इससे बड़ा शर्मनाक क्या होगा वार्ड में मेरे घर के आगे का कचरा नहीं उठा.