ऐसा क्या गुनाह किया... ओला का जुलूस और दर्द भरे गाने, क्या है मामला?
महेंद्र भार्गव Mon, 19 Aug 2024-1:42 pm,
अब तक आपने कई तरह के प्रदर्शन देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा अनोखा प्रदर्शन दिखाने जा रहे हैं ,जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. दुर्ग जिले के भिलाई कोहका के रहने वाले सागर सिंह नामक व्यक्ति ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला कि ठेले पर रखकर यात्रा निकाल दी. इतना ही नहीं बाकायदा साउंड सिस्टम के साथ ओला के सर्विस सेंटर पहुंचे. गीत गाते हुए ओला की जमकर खींचाई की. दरअसल, सागर सिंह ने कुछ महीने पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था, जिसके बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर में खराबी आने लगी. खराबी आने के बाद उसने कई बार सर्विस सेंटर में जाकर गाड़ी को बनाने का निवेदन किया, लेकिन उनकी इलेक्ट्रिक स्कूटर बन नहीं पाई. इसके बाद परेशान होकर सागर सिंह ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की यात्रा निकाली. आम लोगों से ओला ना लेने की अपील भी करते दिखे.