VIDEO: रौंदते हुई निकलती हैं सैकड़ों गाय, जानें अनोखी परंपरा का महत्व
महेंद्र भार्गव Sat, 02 Nov 2024-7:16 pm,
बदरवास में दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया गया. दीपों के इस त्योहार को शिवपुरी जिले के बदरवास तहसील के ग्राम खैराई में अनोखे तरीके से मनाया जाता है. यहां दीपावली के दूसरे दिन मन्नत पूरी होने पर लोग गायों पूजा करते हैं और उन्हें अपने ऊपर से निकालते हैं. खैराई गांव में वर्षों से चली आ रही अनोखी व रोमांचक परंपरा का पालन इस बार भी किया गया. शुक्रवार को यहां गाय पूजा का पर्व मनाया गया. इस अनोखी पूजा के तहत लोग सड़कों में लेट कर अपने ऊपर से गायों को गुजारते हैं.