VIDEO: हिंदू नववर्ष के पहले दिन क्यों पिलाया जाता है कड़वा शरबत?
महेंद्र भार्गव Tue, 09 Apr 2024-9:08 am,
रतलाम जिले में हिंदू नववर्ष मनाने की अनूठी परंपरा है. यहां पर नव वर्ष की शुरुआत मिठाई खिलाकर नहीं बल्कि नीम का कड़वा शरबत पिलाकर की जाती है. शहर भर में मंदिरों के सामने स्टॅाल लगाए जाते हैं और यहां पर लोग नीम का शर्बत पीते हैं. चौराहों पर लोगों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामाएं दी जाती है. कहा जाता है कि इस समय नीम के नए पत्ते निकलते हैं. नीम को स्वाथ्य के लिए लाभदायक भी होता है. ऐसे में शरबत पिलाते वक्त पूरे वर्ष लोगों के स्वस्थ रहने की कामना की जाती है.