VIDEO: मंदिर के स्ट्रक्चर को तोड़ने पर गरमा गया माहौल, टीम से भिड़ गए लोग
बिलासपुर में नगर निगम का अतिक्रमण अमले और जनता के बीच विवाद हो गया. टीम सकरी-हांफा मार्ग पर स्थित शासकीय भूमि पर बने मंदिर के स्ट्रक्चर को तोड़ने पहुंची थी. लोगों मंदिर स्ट्रक्चर को तोड़े जाने के नाम से भड़क उठे. निगम के पहुंचे अमले से मंदिर को न तोड़ने के लिए वाद विवाद शुरू करने लगे. मंदिर परिसर के आसपास रहने वाले मौके पर इक्कठे होने लगे. धीरे धीरे विवाद बढ़ने की स्थिति बढ़ती गई. बाद में जेसीबी के जरिए मंदिर स्ट्रक्चर को तोड़ने की करवाई की गई.