VIDEO: सब्जी में नहीं मिला आलू तो भड़के ऊर्जा मंत्री, पूरा भगोना मंगाकर ढूंढे `लापता आलू`
ग्वालियर में मध्यान भोजन की क्वालिटी चेक करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर उस वक्त भड़क उठे, जब उन्हें आलू की सब्जी से आलू नदारद मिला. सब्जी में सब्जी के नाम पर था तो सिर्फ मसाले वाला पानी. ये सब्जी जब मंत्री जी की थाली में परोसी गई तो वे भड़क गए. उन्होंने तुरंत बेस्वाद सब्जी का स्वाद लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को कॉल लगाया और फटकार लगाई. अब मंत्री जी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.