VIDEO: मोटरसाइकिल से चुरा रहे थे बकरी, गांववालों ने पकड़ मूंछ काटकर पीटा
राजगढ़ में दो चोरों को बकरी चुराने की सजा उस समय महंगी पड़ी जब वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने पड़कर उनकी जमकर पिटाई की और बाद में दोनों चोरों को बैठाकर उनके बाल और मूंछ काट दिए. बाद में चोरों को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. बगा पंचायत के देहरी गांव में दो चोर मोटरसाइकिल से आए और उन्होंने रास्ते से एक बकरी को उठाया और अपनी मोटरसाइकिल में रखकर भाग गए चोरों को रोकने का प्रयास किया. वह तेजी से भाग रहे थे. इसी दौरान उन्होंने बकरी चोर की जानकारी गांव में दे दी.