VIDEO: नक्सल प्रभावित इलाकों में हेलीकॉप्टर से रवाना हुए मतदान दल
बस्तर लोकसभा के लिए पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके चलते नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सुकमा जिले में 42 मतदान केंद्र शिफ्ट किए गए. जिन्हें चुनाव के आज तीन दिन पहले सुरक्षा कारणों से हेलीकॉप्टर के माध्यम से अंदरूनी क्षेत्रों में भेजा गया. कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश एस व एसपी किरण चव्हाण मतदान दलों का हौसला अफजाई करने हेलीपैड पर मौजूद रहे. नक्सलियों ने चुनाव बहिस्कार करने का ऐलान किया गया हैं, जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है.