VIDEO: बरगद के पेड़ से निकला पानी, चमत्कार देखने के लिए उमड़ी भीड़!
दुर्ग के भिलाई में एक बरगद के पेड़ को काटने पर दो दिन से पानी निकल रहा है. इसे लोग चमत्कार मान रहे हैं और बर्तनों में भरकर घर ले जा रहे हैं. भिलाई के मरोदा रेलवे स्टेशन के किनारे बरगद का काफी पुराना पेड़ है. यह पेड़ निर्माणाधीन नई रेलवे लाइन की जद में आ रहा है. इसके चलते रेलवे ने पेड़ काटने से पहले उसकी डालों की छंटाई की पेड़ की डाल को काटने के बाद उसमें से पानी निकलने लगा जिस वट वृक्ष को काटा गया है. उसके नीचे भगवान भोलेनाथ का छोटा सा मंदिर भी बना है. फिलहाल लोगों ने बरकत के इस पेड़ की पूजा पाठ शुरू कर दी है.