VIDEO: टीचर के लिए ऐसा प्यार देखा नहीं होगा! नहीं रुक रहे थे आंसू
राजगढ़ जिले के पडिया गांव में शिक्षिका वंदना चौहान का उच्च पद पर प्रभार होने के बाद तबादला हो जाने पर सोमवार को विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान जब शिक्षिका स्कूल से जाने लगी तो वहां मौजूद स्कूल के बच्चें शिक्षिका से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगे. ये देख वहां मौजूद शिक्षिका और हर किसी के आंखों में आंसू आ गए. शिक्षिका वंदना चौहान और उनके पति संदीप 1998 से उसी स्कूल में पदस्थ थे. वो 26 साल से उसी गांव में बस गए थे. उनके द्वारा जिन बच्चों को पढ़ाया गया था उनके बच्चों भी चौथी और पांचवी कक्षा में उसी स्कूल में पढ़ रहे हैं.