VIDEO: जलते कंटेनर से निकले कुरकुरे, राहगीरों ने उठाया मौके का फायदा!
रतलाम के मोहन नगर क्षेत्र में गुरुवार रात सवा दस बजे सड़क से गुजर रहे कंटेनर में अचानक आग लग गई. कंटेनर से धुंआ उठते देख ड्राइवर ने कंटेनर को सड़क से नीचे खाली मैदान में उतार दिया और कंटेनर से ताबड़ तोड़ माल खाली करना शुरू किया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. इसके बाद आग पर काबू पाया गया. इधर, अंधेरा होने के कारण कंटेनर से निकले कुरकुरे के पाउच की लूट मच गई. कई लोग मौके का फायदा उठाते हुए कुरकुरे समेटकर ले गए. बताया जा रहा है कि कंटेनर में आग बिजली की लाइन से टकराने के बाद लगी थी. गनीमत है कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.