VIDEO: निकाह के बाद परिवार के सभी मर्द करते रहे दुष्कर्म, महिला ने खुद बताई आपबीती...
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक महिला ने जेठ और तीन भतीजों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. मामला यूपी के जिला जालौन का है. पीड़ित का मायका ग्वालियर में है. मई 2022 को उसका निकाह जालौन में हुआ था. ससुराल में जेठ और तीन भतीजों ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया. जब पति से शिकायत की तो तो उसने कहा कि परिवार में ऐसा ही होता है....