सतना में बीच चौराहे पर हुई मजनू की पिटाई, महिला ने जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल
mp news-सतना के सिटी कोतवाली के धवारी चौराहे के पास एक युवक की महिला ने दिन दहाड़े बीच चौराहे पर युवक की पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि युवक एक छात्रा को आए दिन छेड़छाड़ परेशान कर रहा था, यह बात छात्रा ने अपनी मां को बताई. जिसके बाद परिजन युवक के पास पहुंचे और उसकी पिटाई लगा दी. वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल पर कैद कर लिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है