VIDEO: अशोकनगर की महिलाओं ने सिंधिया को बांधी 51 मीटर की राखी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय अशोकनगर दौरे पर हैं. इस दौरान सिंधिया ने आज जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ किया. साथ ही सैकड़ों लाडली बहनों ने हाथों पर रेशम का धागा बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना की. वहीं लाडली बहनों द्वारा सिंधिया को 51 मीटर की रखी भी बंधी गई.