सरगुजा में शादी समारोह से कैश चोरी, महिला ढाई लाख रुपए लेकर हुई फरार
chhattisgarh news-सरगुजा में शादी समारोह में उठाई गिरी का मामला सामने आया है, जहां एक महिला नगदी सहित गिफ्ट में मिले लिफाफों के कैश लेकर फरार हो गई. जानकारी के अनुसार करीब ढाई लाख रुपए की उठाई गिरी हुई है. ठाई गिरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जहां एक महिला भागते हुए नजर आ रही है. मणिपुर थाना इलाके की घटना जांच में जुटी पुलिस.