कलेक्ट्रेट के सामने हाई वॉल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो
बैतूल में सोमवार को युवक ने कलेक्ट्रेट के सामने कीटनाशक पीकर जान देने की कोशिश की. युवक कीटनाशक पीने का प्रयास कर रहा था. पता लगने पर मीडियाकर्मियों और एक गार्ड ने युवक को जहर पीने से रोका. युवक को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. युवक से कीटनाशक की बोतल लेकर दूर फेंकी. मौके पर एडीएम और तहसीलदार भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि युवक करीब 10 साल से रास्ते के विवाद को लेकर परेशान है. राजस्व विभाग में सुनवाई नहीं होने से जहर पीकर जान देने चाहता था. एडीएम और तहसीलदार ने युवक को समझाइश दी. एडीएम ने तत्काल तहसीलदार और पटवारी को समस्या का समाधान करने का आदेश दिया. युवक बैतूल के ग्राम सूरगांव का निवासी है.