कमलनाथ के `स्टार प्रचारक` ना रहने से तिलमिलाई कांग्रेस, EC के खिलाफ जाएगी सुप्रीम कोर्ट
कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के बाद कांग्रेस में खासा नाराजगी है. विवेक तन्खा ने अपने ट्विटर हैंडल पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है. तन्खा का कहना है कि आयोग ने बिना नोटिस दिए ये कार्यवाही की है.
भोपाल: चुनाव आयोग द्वारा कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के बाद कांग्रेस में खासा नाराजगी है.इस मुद्दे को लेकर अब कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जाएगी.राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने अपने ट्विटर हैंडल पर चुनाव आयोग की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है. तन्खा का कहना है कि आयोग ने बिना नोटिस दिए ये कार्यवाही की है.
बता दें कि हाल ही में चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल चुनाव प्रचार के दौरान अपने आपत्तिजनक बयानों के चलते कमलनाथ को ये खामियाजा भुगतना पड़ा है.
पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें ये खबर-EC का 'आइटम बम': अब कमलनाथ नहीं होंगे स्टार प्रचारक, प्रत्याशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें
चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रचार के लिए की गई पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की हवाई यात्रा का खर्च प्रत्याशी के खाते में ही जुड़ेगा. वैसे स्टार प्रचारक के प्रचार का खर्च पार्टी के खाते में जुड़ता है. लेकिन चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद अब कमलनाथ की सभाओं का खर्च और प्रचार में हवाई यात्रा का खर्च भी प्रत्याशी के खाते में ही जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ें-CBSE 10TH DATE SHEET 2021: दिसंबर में जारी होगी 10वीं परीक्षा की डेट शीट, ऐसे करें डाउनलोड
Watch LIVE TV-