OMG इतने लोग टॉयलेट में चलाते हैं फोन, आखिर करते क्या हैं?

ब्रिटेन की एजेंसी का रिसर्च

ब्रिटेन की नॉर्डवीपीएन नाम की एजेंसी ने टॉयलेट या वॉशरूम में फोन उपयोग करने को लेकर रिसर्च किया

10 में 6 लोग टॉयलेट ले जाते हैं फोन

रिसर्च में आए आंकडों के अनुसार, 10 में से 6 लोग वॉशरूम में फोन ले जाते हैं

सोशल मीडिया चलाने वालों की संख्या

61.6 फीसद लोगों ने माना की टॉयलेट सीट पर बैठकर वो सोशल मीडिया अकाउंट चेक करते हैं

करंट अफेयर्स पढ़ने वालों की संख्या

33.9% लोग वॉशरूम में करंट अफेयर्स पढ़ने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं

चैट/मैसेज वाले लोग

सबसे कम लोग यानी 24.5% लोग टॉयलेट में बैठकर अपने अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से चैट/मैसेज करते है

फोन में बैक्टीरिया

ब्रिटेन के एक शोध में पाया गया कि औसत स्मार्टफोन स्क्रीन पर टॉयलेट सीट से भी ज्यादा बैक्टीरिया हैं

कई बीमारियां फैलती है

टॉयलेट में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं दो फोन के जरिए हाथ और फिर मुंह में चले जाते हैं. इस कारण हम बीमार भी पड़ सकते हैं.

नोट

ये आंकड़े मीडिया रिपोर्ट और एजेंसी से लिए गए हैं. रिसर्च ब्रिटेन के युजर्स पर की गई है. भारत में आंकड़े अलग हो सकते हैं.

ध्यान दें..!

टॉयलेट में फोन चलाना कई बामारियों का कारण बन सकता है. इस कारण कोशिश करें की वॉशरूम में फोन उपयोग न करें

VIEW ALL

Read Next Story