Skin care tips: चेहरे पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, सोने सी चमकेगी स्किन

Zee News Desk
Nov 08, 2023

Alovera benefits

चेहरे पर चमक लाने के लिए और दाग-धब्बे मिटाने के लिए एलोवेरा को कई तरह से लगाया जा सकता है.

Skin protection

एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, इसमें कई नेचुरल एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो स्किन होने वाले नुकसान से बचाते हैं.

Soft skin

एलोवेरा स्किन को नमी देने के साथ मुलायम भी बनाता है.

Alovera for skin

स्किन पर ग्लो पाने के लिए सादा एलोवेरा लगाया जा सकता है, लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें एलोवेरा में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं.

Alovera and Orange

संतरे में विटामिन सी होता है. संतरे को सुखा कर उसका पाउडर बनाकर एलोवेरा में मिलाकर लगाएं. इससे स्किन दमकने लगेगी.

Alovera and Honey

एलोवेरा में शहद मिलाकर लगाएं इससे चेहरा खिलेगा.

Honey

इसके लिए आप एलोवेरा और शहद का फेसपैक बना सकते हैं. फेसपैक में थोड़ा सा केला भी मिला सकते हैं. इसके बाद इसे फेस पर लगाएं और 15 मिनिट बाद धो लें.

Lemon juice

एलोवेरा में नींबू के रस को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. नींबू को सादा चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए लेकिन इसे एलोवेरा में मिलाकर लगाया जा सकता है.

Nutrients in lemon

नींबू में विटामिन सी, क्लेंजिंग और ब्लीचिंग गुण होते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से डेड स्किन सेल्स हटती हैं और स्किन निखरती है.

VIEW ALL

Read Next Story