घर पर लोग वास्तु के हिसाब से कई तरह के पौधे लगाते हैं. कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिन्हें घर पर लगाना लोग नहीं पसंद करते हैं. लेकिन ये बड़े काम के होते हैं. ऐसा ही एक पौधा है अपामार्ग का जिसे घर पर लगाने से कई मुश्किलें हल हो जाती हैं.
Zee News Desk
Jul 11, 2023
फायदे 1
अपामार्ग का पौधा लगाने से घर में खुशहाली आती है. इसे घर पर लगाने से वास्तु से संबंधित कई दोष दूर हो जाते हैं.
फायदे 2
अपामार्ग का पौधा लगाने से भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. इसके पत्ते भगवान शिव को काफी ज्यादा प्रिय होते हैं.
फायदे 3
अपामार्ग के पौधे की जड़ बहुत ज्यादा कारगर साबित होती है. ज्योतिष के अनुसार कहा गया है कि इसकी जड़ गर्भवती महिला के कमर में बांधने से काफी लाभ होता है.
फायदे 4
अपामार्ग का पौधा भगवान भोलेनाथ को काफी ज्यादा प्रिय होता है. ऐसे में इसकी पत्तियों को सावन में चढ़ाने से सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है.
फायदे 5
अपामार्ग के पौधे की दातुन करने से दांतो से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसके अलावा इसकी जड़ को हाथ में बांधने से कई मुश्किलों का हल होता है.
सही दिशा
अपामार्ग का पौधा उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना काफी ज्यादा शुभ होता है. इससे घर में सुख- शांति समृद्धि आती है.
अपामार्ग का पौधा
अपामार्ग का पौधा आमतौर पर बारिश के दिनों में खर - पतवार में अपने आप उग आता है.