सुपारी के 4 दाने देते हैं हैरान करने वाले फायदे, जानें
Sep 12, 2023
Benefits of Supari
लोग शौक की वजह से या फिर आदत की वजह से सुपाड़ी का सेवन करते हैं. कुछ लोग इसे हानिकारक मानते हैं लेकिन हम बताने जा रहे हैं सुपारी के फायदों के बारे में.
दस्त
सुपारी का सेवन दस्त के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसके सेवन से दस्त की समस्याएं दूर होती हैं.
गठिया
सुपारी का सेवन करने से गठिया से जुड़ी दिक्कतें दूर होती है. ये शरीर में टॉक्सिन को कम करता है.
छाला
अगर आपके मुंह में छाले निकल रहे हैं तो आप सुपारी का सेवन करें. क्योंकि सुपारी का पानी बढ़ा हुआ एसिडिक पीएच कम करता है.
दांत
अगर आपके दांतों में दिक्कत है तो आप सुपारी का सेवन करें ये एक एनाल्जेसिक के रूप में काम करता है.
जलन
सुपारी की तासीर ठंडी होती है. इसके सेवन से पेशाब में जलन की समस्या कम होती है.
पौष्टिक तत्व
इसमें फ्लेवोनोइड, एल्कलॉइड, ग्लूकोसाइड, आइसोप्रेनॉइड, एमिनो एसिड और यूजेनॉल जैसे खास तत्व पाए जाते हैं.
सुपारी
इसके अलावा सुपारी के सेवन से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं. इसका प्रयोग गर्मियों के दिनों में अच्छा माना जाता है.
Disclaimer
यहां दी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. ZEE News इसकी पुष्टि नहीं करता है.