पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया कौन सा सपना होगा सच

Shikhar Negi
Sep 12, 2023

सोते समय देखे सपने अच्छे और बुरे दोनों होते हैं.

कई बार हमारी नींद डरावने सपने से खुल जाती हैं.

शिवपुराण कथावाचक पंडित मिश्रा ने ब्रह्मवैवर्त पुराण के समय सपनों के बारे में बताया है.

जानिए पंडित मिश्रा ने सपनों को लेकर क्या बताया है.

पंडित मिश्रा ने बताया कि सोने के तुरंत बाद आया सपना मान्य नहीं होता है.

आधी रात का सपना याद नहीं तो वो सपना मान्य होगा.

ब्रह्ममुहूर्त में देखा सपना किसी को ना बताने पर वो सपना सच होता है.

सपने में किसी की मौत देखने का मतलब कोई शुभ काम होने वाला है.

सपने में शिवलिंग का दर्शन हो तो आपको कार्य में सफलता मिलने वाली है.

VIEW ALL

Read Next Story