रात में हैंग आउट करने के लिए बेस्ट हैं इंदौर की ये जगहें
Ruchi Tiwari
May 16, 2024
जानिए इंदौर की उन जगहों के बारे में जहां रात में चिल आउट कर सकते हैं.
इंदौर सराफा बाजार
इंदौर का सराफा बाजार एक स्ट्रीट फूड मार्केट है, जो रात में खुलता है और सुबह बंद होता है.
खाने के शौकीन
खाने के शौकीन रात में दोस्तों के साथ हैंग आउट के लिए यहां आ सकते हैं. खास बात ये है कि यहां सिर्फ वेज खाना मिलता है.
56 दुकान
इंदौर का फेमस 56 दुकान रात 1 बजे तक खुला रहता है.
क्लीन स्ट्रीट फूड हब
ये इंदौरा का क्लीन स्ट्रीट फूड हब है, जहां एक-दो नहीं बल्कि खाने-पीने की पूरी 56 दुकानें हैं.
चोखी धानी
मालवा में अगर आपको राजस्थानी जायके का स्वाद लेना है तो चोखी धानी पहुंच जाइए. ये रात 11 बजे तक खुला रहता है.
जानापांव
जानापांव मालवा अंचल का सबसे ऊंचा ट्रेकिंग पॉइंट है, जहां आप रात में घूमने जा सकते हैं. यहां एक मंदिर है, जिस कारण कार्तिक पूर्णिमा पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
कालाकुंड जंगल
इंदौर से करीब 30 KM की दूरी पर स्थित है कालाकुंड जंगल, जो 9 KM के घने जंगलों के बीच है. यहां आप ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए आ सकते हैं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी विभिन्न स्त्रोतों पर आधारित है.