सर्दियों में छत्तीसगढ़ में इन जगहों को करें एक्सप्लोर, आएगा पैसा वसूल मजा

Harsh Katare
Oct 23, 2024

छत्तीसगढ़ विविधता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है.

यहां कई झरने, गुफाएं, और ऐतिहासिक मंदिर हैं, छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक,पुरातात्विक और पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध है.

चिरमिरी हिल स्टेशन

यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 579 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, यह कई झरने और हरियाली से घिरा हुआ है.

चित्रकोट जलप्रपात

इस वाटरफॉल को भारत का नियाग्रा फॉल कहा जाता है, सालभर सैलानी यहां के नजारों का लुफ्त उठाने आते हैं.

हांदवाड़ा वाटरफॉल

यह वाटरफॉल देश के सबसे वाटरफॉल में शामिल है, सर्दियों में यहां का नजारा देखते ही बनता है.

अचानकमार वन्यजीव अभ्यारण्य

यह छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध अभ्यारण्य में से एक है, यहां तेंदुआ, बंगाल टाइगर और जंगली भैंसे जैसे बहुत सी विलुप्त प्रजातियां देखने को मिलती है

कांगेर वैली नेशलन पार्क

ठंड के वक्त घूमने जाने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है, यहां वनस्पतीयों, जंगली जानवरों, और पक्षियों की कई प्रजातियां देखने को मिलती है.

बारनवापारा अभ्यारण्य

यह छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है, यहां जंगली जानवारों के अलावा पक्षियों की भी काफी प्रजातियां देखने को मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story