छत्तीसगढ़ में यहां मनाई जाती है हफ्तेभर पहले दिवाली; जानिए क्या है मान्यता
Abhinaw Tripathi
Oct 25, 2024
Chhattisgarh Unique Diwali
छत्तीसगढ़ अपने परंपराओं के लिए जाना जाता है, यहां पर कई ऐसी परंपरा है जो अन्य जगहों से भिन्न है, ऐसे ही यहां पर एक जिले में एक सप्ताह पहले दिवाली मनाने की मान्यता है, जानिए इसके पीछे की क्या वजह है.
31 अक्टूबर
पूरे देश व प्रदेश में 31 अक्टूबर को रोशनी का त्योहार दिवाली का पर्व मनाया जाएगा, जिसे लेकर भव्य तैयारियां चल रही है.
सेमरा गांव
हालांकि छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से 25 किलोमीटर की दूरी में बसे सेमरा गांव में दिवाली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा चुका है.
दीपावली की पूजा
इस गांव में परंपरा का पालन करते हुए पूरे जोश व उत्साह के साथ दीपावली की पूजा हो चुकी है.
गोवर्धन पूजा
यहां पर गौरा-गौरी जागने की रस्म भी पूरी कर ली गई थी. उसके बाद 24 अक्टूबर की रात में मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा-अर्चना की गई. 25 अक्टूबर को यानि की आज गोवर्धन पूजा है.
परंपरा
सेमरा गांव में हर त्योहार एक हफ्ता पहले मनाने की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है. गांव के बड़े बुजुर्ग के साथ युवा पीढ़ी भी यह परंपरा निभाती हुई चल रही है.
सिरदार देव
गांव के रहवासियों ने बताया कि गांव में सिरदार देव हैं, उन्होंने गांव को एक बड़ी परेशानी से मुक्त किया था.
पुजारी
इसके बाद सिरदार देव गांव के पुजारी के सपने में आए थे और उन्होंने कहा था कि गांव में कोई भी परेशानी या किसी प्रकार की आपदा नहीं आएगी.
मंदिर
इसके अलावा कहा था कि आप लोगों को सबसे पहले मेरी पूजा करनी होगी. तब सेमरा सी गांव में सिरदार देव का मंदिर भी स्थापित किया गया. हर त्यौहार में सबसे पहले गांव के देवता सिरदार देव की पूजा अर्चना विधिवत की जाती है.