कई रहस्यों से भरी हैं छत्तीसगढ़ से की ये जगहें, छुपे हैं कई तरह के राज

Harsh Katare
Oct 25, 2024

छत्तीसगढ़ के घने जंगलों के बीच कई ऐसे रहस्यमय स्थान छिपे हुए हैं जिनके बारे में आपने कभी सुना नहीं होगा.

हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ की सबसे रहस्यमई जगहों के बारे में जिन्हें जानकार आप हैरान हो जाएंगे.

कुटुमसर गुफा

यह भारत की सबसे गहरी गुफा मानी जाती है जो 60 – 120 फिट गहरी है यहां अंधी मछलियां पाई जाती है.

ठिनठिनी पत्थर

छिंदकालो गांव में मौजूद इस पत्थर को बजाने से अलग-अलग तरह की आवाजें आती हैं.

मैनपाट स्पंजी जमीन

मैनपाट में एक ऐसी जमीन है, जिसके ऊपर उछलने पर वो स्पंज की तरह दिखाई देती है.

भूतेश्वर नाथ शिवलिंग

इस शिवलिंग के विषय में कहा जाता है कि यह प्राकृतिक शिवलिंग है और हर साल इसकी लंबाई बढ़ती है.

रक्षाहाड़ा पहाड़ी

यह पहाड़ी कांकेर जिले के खडगांव में है, इस पहाड़ी के पत्थर को जलाने या रगड़ने से इनमें से हड्डियों जैसी महक आती है.

तातापानी

यह जगह प्राकृतिक रूप से निकलते गरम पानी के लिए प्रसिद्ध है, यहां कुण्डों और झरनों से गरम पानी निकलता है.

उल्टा पानी

मैनपाट में मौजूद इस जगह पर पानी नीचे से ऊपर की ओर बहता है.

VIEW ALL

Read Next Story