कोंडागांव से इतनी दूर है दुनिया की सबसे फेमस घाटी! इसकी खूबसूरती के दीवाने हैं लोग

Abhinaw Tripathi
Jun 09, 2024

Keshkal Valley

अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो आपको बस्तर के जंगलों में स्थित केशकाल घाटी जरूर जाना चाहिए. यहां की खूबसूरती आपको दीवाना बना देगी.

घने जंगल

अगर आपको घुमावदार सड़कों पर सफर करना पसंद है तो कोंडागांव जिले में स्थित केशकाल घाटी जरूर देखना चाहिए.

कोण्डागांव और कांकेर

यह घाटी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर कोण्डागांव और कांकेर के बीच स्थित है.

घाटी की दूरी

ये घाटी कोंडागांव जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी दूर है.

घुमावदार सड़क

यहां की घाटी अपने घने जंगलों, खूबसूरत पहाड़ियों और घुमावदार सड़कों के लिए काफी मशहूर है.

तेलिन घाटी

केशकाल घाटी को तेलिन घाटी और बारा भांवर मतलब बारह घुमावदार मौड़ के नाम से भी जाना जाता है.

अटक जाता है मन

जो भी यात्री एक बार भी यहां की सड़कों पर सफर करता है. उसका मन यहीं अटक जाता है.

सुहाना सफर

केशकाल घाटी बस्तर और दक्षिण भारत छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है. जिसका सफर हमेशा सुहाना होता है

सीता पंचवटी

. इस घाटी की लम्बाई लगभग 5 किमी है. सीता पंचवटी यहां सबसे आखिरी ऊंचाई पर स्थित है.

VIEW ALL

Read Next Story