क्रांति क्या है..जग्गी वासुदेव सद्गुरु जी से जानें
Abhinaw Tripathi
Jun 10, 2024
Jaggi Vasudev Tips
जब कोई बहुत ज्यादा परेशानियों में होता है तो वह किसी न किसी के विचारों को सुनना चाहता है, साथ ही साथ उसे फॅालो भी करता है. ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं जग्गी वासुदेव सद्गुरु जी के अनमोल विचारों के बारे में.
समाधान का हिस्सा
खुद को ऐसा बनाएं कि आप किसी समाधान का हिस्सा हों, समस्या का नहीं.
बेहतर होने की कोशिश
अपने बीते कल और वर्तमान से सीख कर आगे और बेहतर होने की कोशिश करनी चाहिए.
मन और दिल
हमेशा अपने दिल, मन और वजूद को शानदार बनाएं, ऐसा करने से आप नर्क में भी सुखी रहेंगे.
आध्यात्मिकता
आध्यात्मिकता का उस माहौल से बिल्कुल लेना देना नहीं होता है जिसमें आप रहते हैं.
सर्वश्रेष्ठ बनें रहे
आप जहां भी हैं, आप के जो भी सामने आते हैं, हर स्थिति से सर्वश्रेष्ठ बने रहे, जीवन के अनुभव को व्यर्थ न जाने दें.
क्रांति क्या है
मैं तुम्हें बदलना चाहता हूं, यह क्रांति नहीं है मैं बदलना चाहता हूं, यह एक क्रांति है.
परिवर्तन
यदि आप परिवर्तन का विरोध करते हैं, तो आप जीवन का विरोध करते हैं.
खूबसूरती
अगर आप जानते हैं कि आप कुछ भी नहीं हैं, तो आप असीमित हो जाते हैं. यही इंसान होने की खूबसूरती है.