MP की इस दुर्लभ पहाड़ी से आती है गाने- बजाने की आवाज; जानिए क्या है रहस्य
Abhinaw Tripathi
Nov 12, 2024
MP Tourism
मध्य प्रदेश का इतिहास काफी ज्यादा दिलचस्प है, यहां पर कई ऐसी चीजें हैं जो काफी ज्यादा फेमस है. ऐसी ही एक पहाड़ी के बारे में हम बताने जा रहे हैं जहां पर आज भी गाने - बजाने की आवाज आती है. जानते हैं.
अद्भुत
मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक ऐसा पहाड़ है जो अपने आप में अद्भुत है. जिसे देखने के लिए देश- विदेश से सैलानी आते हैं.
कावड़िया पहाड़
देवास जिले में स्थित देवझिरी में स्थित पोटला के जंगल से सटे कावड़िया पहाड़ को विश्व का दुर्लभ पहाड़ कहा जाता है.
चोटियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस पहाड़ की लंबाई करीब ढाई हजार मीटर है, जिसकी करीब सात चोटियां 5 किलोमीटर में फैली है.
एक पत्थर
आश्चर्य की बात तो यह है कि यह पहाड़ ऐसा लगता है, जैसे किसी ने एक के ऊपर एक पत्थर रखकर तैयार किया हो.
लोहे की छड़
यहां के पत्थर छह और अष्ट कोणीय हैं, इन्हें देखने पर लगता है कि यह पत्थर किसी फैक्ट्री में तैयार किए गए हों, दूर से देखने पर इस पहाड़ की चट्टाने लोहे की छड़ जैसी नजर आती है.
मधुर आवाजें
इस पहाड़ को अलग अलग चीजों से बजाने पर पत्थर नहीं बल्कि भिन्न भिन्न प्रकार की मधुर आवाजें आती हैं, साथ ही साथ गाने- बजाने की भी आवाज आती है.
कोशिशे
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पत्थर किसी से उठते तक नहीं है, तमाम कोशिशे और तकनीक के बावजूद यह हिलते तक नहीं हैं
महाभारत काल
कहते हैं यह पत्थर महाभारत काल के हैं, भीम ने इसे महल बनाने के लिए बनाया था, वहीं एक कहानी यह भी है कि भीम ने नर्मदा नदी से शादी का प्रस्ताव रखा था.