बढ़ते गुस्से पर लग जाएगा ब्रेक! पढ़ लें बुद्ध के ये विचार
Abhinaw Tripathi
Nov 12, 2024
Gautam Buddha Thoughts
उलझनों में रहने के बाद लोगों को बात- बात पर गुस्सा आता है. बढ़ते हुए गुस्से को काबू करने के लिए लोग तरह- तरह के काम करते हैं, ऐसे लोगों को हम बताने जा रहे हैं बुद्ध के विचारों के बारे में जो उनके बेहद काम आ सकते हैं.
हज़ारों लड़ाइयां
जीवन में हज़ारों लड़ाइयां जीतने से बेहतर स्वयं पर विजय प्राप्त करना है.
अतीत
अतीत में मत रहो, भविष्य के सपने मत देखो, मन को वर्तमान क्षण पर केंद्रित करो.
दोबारा जन्म
हर सुबह हम दोबारा जन्म लेते हैं, आज हम जो करते हैं, वही सबसे ज़्यादा मायने रखता है.
क्रोध
आपको अपने क्रोध के लिए दंडित नहीं किया जाएगा, आपको अपने क्रोध से दंडित किया जाएगा.
पास
परेशानी ये है कि तुम्हे लगता है तुम्हारे पास समय है.
दीपक
यदि आप किसी के लिए दीपक जलाते हैं, तो यह आपका मार्ग भी रोशन करेगा.
सराहना
खुशी उन लोगों को कभी नहीं मिलेगी जो उनके पास पहले से मौजूद चीज़ों की सराहना करने में विफल रहते हैं.
फेंकने
क्रोध को पकड़े रहना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने के इरादे से पकड़ने जैसा है, जलना आप पर ही है.