जानिए असली और नकली पनीर

इस वेब स्टोरी में असली और नकली पनीर की पहचान आप आसानी से कर सकते हैं.

Shikhar Negi
Apr 06, 2023

हाथ से मसलकर देखना

असली और नकली पनीर पहचानने का सबसे अच्छा तरीका उसे मसल कर देखना. अगर पनीर टूट कर बिखरा तो वो नकली पनीर है.

पनीर का कड़क होना

असली और नकली पनीर पहचानने का दूसरा तरीका है. उसे चेक करना की वो सॉफ्ट है या टाइट. सॉफ्ट पनीर की असली होता है.

उबाल कर देखिए

पनीर को पानी में उबालिए फिर उसे ठंडा करने के बाद उसमें अरहर दाल का पाउडर मिलाइये. 10 मिनट बाद पनीर का रंग लाल हुआ तो वो नकली पनीर है.

VIEW ALL

Read Next Story