फिर तहलका मचाने को तैयार इंदौर एक्सप्रेस, हैदराबाद के खिलाफ निभाएंगे अहम भूमिका!
Abhinaw Tripathi
May 24, 2024
SRH vs RR Qualifier 2
आईपीएल 2024 का आज दूसरा फाइनलिस्ट तय होगा. आज राजस्थान और हैदराबाद की टीमें आमने- सामने होंगी, इस मुकाबले में दर्शकों कि निगाहें पिछले मैच के हीरो आवेश खान पर रहेंगी.
SRH vs RR
आईपीएल में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॅायल्स के बीच खेला जाएगा.
Qualifier 2
क्वालीफायर 2 का ये मुकाबला चेन्नई के चेपॅाक स्टेडियम में खेला जाएगा.
आवेश खान
इस मुकाबले में दर्शकों की निगाहें एक बार फिर राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान पर रहेंगी.
मूल निवास
आवेश खान मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं.
इंदौर एक्सप्रेस
इन्हें इंदौर एक्सप्रेस के रूप में जाना जाता है. आवेश ने इस साल भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
शानदार प्रदर्शन
पिछले मैच में आवेश खान ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और 4 ओवर में 44 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया था.
डेथ ओवर स्पेशलिस्ट
आईपीएल 2024 में आवेश खान ने अभी तक 16 विकेट हासिल किया है. आवेश डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज माने जाते हैं.
इकोनॉमी
हालांकि इस साल आवेश की इकोनॉमी 9.81 रही. लेकिन आवेश टीम की जरूरतों पर खरे उतरे हैं.