खूबसूरत कारीगरी के लिए दुनियाभर में मशहूर है महेश्वर का अहिल्या फोर्ट

Ranjana Kahar
May 24, 2024

मध्य प्रदेश में गर्मियों में घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें हैं जहां आप आनंद ले सकते हैं.

अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो बिना देर किए महेश्वर के अहिल्या किले पहुंचें.

यह किला अपनी अद्भुत नक्काशी और खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.

खरगोन

महेश्वर का यह किला मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय से लगभग 59 किलोमीटर दूर नर्मदा नदी के तट पर स्थित है.

भगवान शिव के मंदिर

यहां का अहिल्या घाट इतना खूबसूरत है कि लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हर जगह भगवान शिव के छोटे-बड़े मंदिर नजर आते हैं.

नर्मदा नदी

किले के सामने नर्मदा नदी अपने पूरे वेग से बहती है. इसके किनारे बैठने से मन को असीम शांति की अनुभूति होती है.

अहिल्या बाई होलकर ने बनवाया

कहा जाता है कि महेश्वर को अपनी राजधानी बनाने के साथ ही इस किले का निर्माण 1700 ई.में होल्कर राज्य की रानी देवी अहिल्या बाई होल्कर ने करवाया था.

होलकर राजवंश

यह किला आज भी होलकर राजवंश के गौरव और रानी अहिल्याबाई के शासनकाल की कहानी कहता नजर आता है.

VIEW ALL

Read Next Story