MP का वह रहस्यमयी मंदिर जहां पानी से जलता है दीपक, आज भी बना है मिस्ट्री
Ranjana Kahar
May 24, 2024
मध्यप्रदेश में एक ऐसा मंदिर स्थित है जिसके रहस्य आज भी अनसुलझे हैं.
अगर आप कभी मध्य प्रदेश आएं तो इस मंदिर के दर्शन एक बार जरूर करें.
गड़ियाघाट माताजी का मंदिर
मध्य प्रदेश में गड़ियाघाट माताजी का मंदिर आज भी रहस्यों से भरा हुआ है. इस मंदिर में आज भी दीपक घी या तेल से नहीं बल्कि पानी से जलाए जाते हैं.
आगर मालवा में है स्थित
गड़ियाघाट माताजी का मंदिर आगर मालवा जिले में स्थित है. यह मंदिर नलखेड़ा गांव से लगभग 15 किलोमीटर दूर गाड़िया गांव में काली सिंध नदी के किनारे स्थित है.
कई सालों से पानी से जलाया जा रहा दीया
ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर में पिछले कई सालों से पानी से दीपक जलाए जा रहे हैं. हालाँकि, इस बारे में किसी भी तरह का कोई सबूत नहीं है.
सपने में मां काली ने दिए दर्शन
पुजारी के मुताबिक, एक बार मां काली ने उन्हें सपने में दर्शन दिए और पानी से दीपक जलाने को कहा. तभी से जल से दीपक जलाए जाने लगे.
बरसात में नहीं जलता दीया
इस मंदिर का यह दीपक सिर्फ बरसात के मौसम में ही नहीं जलता क्योंकि कालीसिंध में जल स्तर बढ़ने के कारण यह मंदिर पानी में डूब जाता है.
दूर-दूर से आते हैं लोग
कालीसिंध नदी के किनारे स्थित माता के इस मंदिर में होने वाले चमत्कारों को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.