खजुराहो में कल से लगेगा सितारों का जमावड़ा; होगी इस फेस्टिवल की शुरुआत
Abhinaw Tripathi
Dec 04, 2024
Khajuraho International Film Festival
मध्य प्रदेश के खजुराहों में एक बार फिर सितारों का जमावड़ा लगने वाला है, बता दें कि कल से अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की शुरूआत होने जा रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी ज्यादा उत्साह है.
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
छतरपुर के खजुराहो में 10वें अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की शुरूआत कल यानी 5 से 11 दिसंबर तक होने वाली है.
निर्देशक और लेखक
इसमें बड़ी सख्या में फिल्मी हस्तियां, टीवी इंड्रस्टी के दिग्गज कलाकार सहित फिल्म निर्देशक और लेखक शामिल होने जा रहे हैं.
राजेश खन्ना को समर्पित
हर बार की तरह इस बार का आयोजन सुपर स्टार पद्मभूषण राजेश खन्ना को समर्पित किया जा रहा है.
राजा बुंदेला की कंपनी
फिल्म कलाकार राजा बुंदेला की कंपनी प्रयास इसका आयोजन करती है, इसको लेकर सभी तैयारियों पूरी कर ली गई है.
टपरा टॉकीज का निर्माण
खजुराहो परिक्षेत्र में पांच टपरा टॉकीज का निर्माण किया जाएगा. इनके नाम राजेश खन्ना अभिनीत फिल्मों के नाम पर होंगे.
रंगमंच तकनीक कार्यशाला
नए कलाकारों के लिए फिल्म और रंगमंच तकनीक कार्यशाला के साथ मास्टर क्लास का विशेष आयोजन होगा.
एक्टर और फिल्म निर्माता
इस कार्यशाला में देश और विदेश के बड़े-बड़े एक्टर और फिल्म निर्माता शामिल होंगे.