Khan Sir Motivational Quotes: कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों के बीच खान सर काफी चर्चित रहते हैं. उनकी बातें और पढ़ाने का लहजा लोगों को काफी प्रभावित करता है. यहां जानते हैं उनकी 10 करिश्माई बातें जो छात्रों की जिंदगी बदल देंगी.
राजा बनने का शौक है तो गुलामों के जैसे मेहनत करनी होगी.
यह दुःख यह दर्द सब तेरे अंदर है, तू बनाए अपने इस पिंजरे से बाहर निकल, तू अपने आप में एक “सिकंदर” है.
छत का गुरुर तभी तक है जब तक एक और मंजिल न बन जाए, अर्श को फर्श बनने में इतना ही समय लगता है.
दूसरों की समस्या से केवल साहस लेना संभव है, उनका तरीका अपना लेना मुश्किल होगा.
आज किताबों के दीवाने बन जाओ, कल दुनियां आप की दीवानी होगी, इस तथ्य का गवाह इतिहास है.
विद्यार्थी सीखने नहीं आया और फेल हो गया, तो उसकी गलती, लेकिन क्लास में आ गया फिर भी फेल हो गया तो 100% टीचर की गलती है.
कुछ दोस्त तो जिंदगी में ऐसे बना लो, जैसे डॉक्टर की लिखावट मेडिकल स्टोर वाला फटाक से समझ लेता है.
पहाड़ों से निकलने वाली नदी समुंदर की दूरी का प्रलाप नहीं करती, तो हम मुश्किलों से हार क्यों मान लें.
कंगारू को देख कर हाथी छलांग मारेगा तो, पैर तुड़वा बैठेगा.
इन्सान को हमेशा खुद पर बड़ा निवेश करना चाहिए, जो इस बात की अहमियत समझ गया, उसकी प्रगति को कोई रोक नहीं सकता है.