ऐसे करें हनुमान जी का व्रत! सारे संकट होंगे दूर

(Mangalwar Ke Upay Do Hanuman ji fast like this)

Abhay Pandey
Sep 18, 2023

सुबह करें स्नान

हर मंगलवार को सुबह स्नान के बाद लाल वस्त्र पहनें.

हनुमान जी के लिए पवित्र स्थान बनाएं

अपने घर में उत्तर-पूर्व कोने में भगवान हनुमान के लिए एक पवित्र स्थान बनाएं, एक चौकी पर बजरंगी की मूर्ति या तस्वीर रखें. साथ ही पूजा के लिए किसी हनुमान मंदिर में जाएं.

हनुमान जी को ये चढ़ाएं

पूजा के दौरान चमेली के तेल और सिन्दूर का मिश्रण, लाल फूल, वस्त्र, नारियल, गुड़, चना और पान के पत्ते के साथ चोला चढ़ाएं.

मिठाइयां चढ़ाएं

बूंदी, लकड़ी या बेसन के लड्डू जैसी मिठाइयां चढ़ाएं और भगवान राम और सीता को पूजा का अनिवार्य हिस्सा मानकर उन्हें याद करें.

ऐसे करें पूजा समाप्त

हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करके, उसके बाद आरती करके अपना अनुष्ठान समाप्त करें.

करें दान

बता दें कि मंगलवार के दिन जरूरतमंद लोगों को गुड़, नारियल, मसूर की दाल, लाल कपड़े, लाल चंदन और भूमि जैसी वस्तुएं दान करके दान करें.

ऐसे खोलें व्रत

अंत में शाम को हनुमान जी का स्मरण करते हुए अपना व्रत खोलें.

VIEW ALL

Read Next Story