पितृ पक्ष में करें इन चीजों का दान; छप्पर फाड़कर कृपा बरसाएं पूर्वज!

Abhinaw Tripathi
Sep 20, 2024

Pitru Paksha 2024

पितृ पक्ष चल रहा है, पितृ पक्ष में पूर्वजों को खुश करने के लिए लोग कई तरह से काम करते हैं. ऐसे लोंगो को हम बताने जा रहे हैं एस्ट्रोलॉजर रुचिका अरोड़ा के द्वारा कुछ चीजों के बारे में जो दान करना काफी ज्यादा शुभ होता है.

काले रंग का छाता

पितृ पक्ष में व्यक्ति काले रंग का छाता दान करता है तो यह काफी ज्यादा शुभ माना जाता है.

टॉर्च

पितृ पक्ष में व्यक्ति टॉर्च दान करता है तो यह काफी शुभ होता है, पूर्वज काफी कृपा बरसाते हैं.

लकड़ी का बेड

लकड़ी का बेड भी दान करना काफी अच्छा होता है, जो भी जातक ऐसा करते हैं उनके पूर्वज उन पर कृपा बरसाते हैं.

पंखा

जो व्यक्ति हाथ से चलाने वाला पंखा दान करता है, उस पर पूर्वजों की कृपा होती है.

सीलिंग फैन

एस्ट्रोलॅाजर के मुताबिक सीलिंग फैन का दान करना भी अच्छा माना जाता है, इससे पूर्वजों की कृपा होती है.

वस्तुओं का दान

एस्ट्रोलॅाजर के मुताबिक जरुरतमंदों को इन वस्तुओं का दान करना काफी बढ़िया हो सकता है.

नदियों में स्नान

इसके अलावा पितृपक्ष में नदियों में स्नान करना काफी ज्यादा शुभ होता है.

अगर आप चाहते हैं कि आपके पूर्वजों की दयादृष्टि आप पर बनी रहे तो ये तरीके अपना सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story