इस रेल मंडल में यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा, अब QR कोड के जरिए कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट

Abhay Pandey
Aug 21, 2024

यात्रियों के लिए नई पहल

रतलाम मंडल, पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे यात्रियों को बेहतर और अधिक कुशल सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी.

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा

रेलवे लगातार डिजिटल भुगतान यानी कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के प्रयास में है, जिससे यात्री आसानी से और सुरक्षित तरीके से भुगतान कर सकें.

113 QR कोड डिवाइस लगाए गए

रतलाम मंडल ने 88 स्थानों पर 113 डायनामिक क्यूआर कोड डिवाइस लगाए हैं, जिससे भुगतान के विकल्पों को सुगम बनाया जा सके.

7 अगस्त 2024 से शुरू हुआ लेन-देन

इन क्यूआर कोड डिवाइस के माध्यम से लेन-देन की सुविधा 7 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है. यह सुविधा रतलाम, उज्जैन, इंदौर, देवास, सीहोर, शुजालपुर, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, जावरा, डॉ. अंबेडकर नगर, बड़नगर, नागदा, खाचरोद सहित मंडल के 88 स्टेशनों पर उपलब्ध है.

शेष स्टेशनों पर भी जारी रहेगा कार्य

शेष स्टेशनों पर क्यूआर कोड डिवाइस लगाने का कार्य अभी भी जारी है, ताकि सभी यात्रियों को यह सुविधा मिल सके.

स्क्रीन पर दिखेगी देय राशि

रतलाम मंडल के अनुसार, क्यूआर कोड डिवाइस को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह स्क्रीन पर देय राशि को दिखाएगा, जिससे यात्री विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों और ऐप्स के जरिए भुगतान कर सकेंगे.

लेन-देन प्रक्रिया में सुधार

इस नई पहल से लेन-देन की प्रक्रिया में तेजी आएगी और प्रतीक्षा समय भी कम होगा. रतलाम मंडल के सभी यूटीएस काउंटर्स पर यह डिवाइस लगाए गए हैं.

पहले से कुछ स्टेशनों पर लागू

यह प्रणाली पहले से ही मंडल के दाहोद और मेघनगर स्टेशनों पर पीआरएस और यूटीएस काउंटर्स पर लागू है, जहां किराया रिपीटर्स लगाए गए हैं. अन्य स्टेशनों पर सीआरएस (यात्री आरक्षण केंद्र) में इन क्यूआर कोड डिवाइस लगाने का कार्य प्रगति पर है.

VIEW ALL

Read Next Story