मध्य प्रदेश के इस जिले से हैं 'पंचायत की रिंकी'

Abhay Pandey
Jun 06, 2024

'पंचायत 3' में रिंकी

वेब सीरीज 'पंचायत 3' में रिंकी का किरदार निभाने वाली संविका हर जगह छाई हुई हैं. संविका का संबंध जबलपुर, मध्य प्रदेश से है.

असली नाम

बता दें कि एक्ट्रेस रिंकी का असली नाम संविका नहीं, बल्कि पूजा सिंह है. उन्होंने अपना नाम इसलिए बदला क्योंकि पूजा सिंह एक आम नाम है और इंडस्ट्री में पहले से ही कई लोग इस नाम से हैं.

शिक्षा

संविका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके माता-पिता चाहते थे कि वह एक अच्छी नौकरी करें, लेकिन संविका 9-5 की नौकरी नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने अपने माता-पिता से झूठ बोला और मुंबई आकर एक्टिंग में करियर बनाने लगीं.

करियर की शुरुआत

उन्होंने सबसे पहले आउटफिट असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम शुरू किया और साथ ही ऑडिशन भी देती रहीं.

शुरुआती काम और पहचान

संविका को सबसे पहले विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला. उन्होंने 'हजामत' और 'लखन लीला भार्गव' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया.

'पंचायत' वेब सीरीज ने उन्हें असल पहचान दिलाई

हालांकि,'पंचायत' वेब सीरीज ने उन्हें असल पहचान दिलाई. उन्होंने पहले सीजन से ही 'रिंकी' का किरदार निभाया था, लेकिन उन्हें तीसरे सीजन से खास लोकप्रियता मिली.

पंचायत 3 में रिंकी का किरदार

'पंचायत 3' में संविका ने प्रधान की बेटी रिंकी का किरदार निभाया है. इस सीज़न में उनकी और 'सेक्रेटरी जी' यानी जितेंद्र कुमार के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया.

VIEW ALL

Read Next Story