यहां पार्वती नदी से प्रकृट हुए थे शिव, एक रात में बना था ये चमत्कारी मंदिर!

Mahendra Bhargava
Jul 21, 2024

भितरवार

प्राचीन धूमेश्वर महादेव मंदिर ग्वालियर की भितरवार तहसील में स्थित है.

भक्ती का केंद्र

यह श्रावण मास के सोमवार के दिन हजार भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं.

कलात्मकता

मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है, जो जिसकी कलात्मकता आज भी देखने लायक है.

एक रात में बना

आस पास के लोगों द्वारा कहा जाता है कि यह मंदिर सिर्फ एक ही रात में बनाया गया था.

पार्वती से निकले थे शिव

कहा जाता है कि यह मौजूद विशालकाय शिवलिंग सिंधु और पार्वती नदी के संगम स्थल से निकला था.

शैली

मंदिर की दिवारों पर हिंदू मुस्लिम और फिर हिंदू शैली दिखती है. हर भाग में अलग शैली के दर्शन होते हैं.

रहस्य

मंदिर के चारों तरफ बनी हुई मूर्तियां भी अपने आप में कई तरह रहस्यों को समेटे हुए हैं.

दूध धारा

मान्यता है कि मंदिर के पास से निकली नदी काफी ऊंचाई से गिरती है और दूध जैसी धारा बनती है.

इतिहास

इतिहासकारों का मानना है कि धूमेश्वर मंदिर नागवंशियों के समय में बनाया गया था.

VIEW ALL

Read Next Story