Skin care tips: इन घरेलु उपायों से दीवाली पर करें क्लीनअप, चेहरे पर आएगी रौनक
Zee News Desk
Nov 08, 2023
Skin care
फेस्टिवल में चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहिए तो इसके लिए हेल्दी डाइट पर फोकस करने के साथ स्किन केयर पर भी ध्यान देना चाहिए.
Clean-up
चेहरे पर ग्लो की बात करें तो सबसे जरूरी चीज़ है क्लीनअप, जिससे स्किन गहराई से साफ होती है चेहरे की चमक बढ़ती है.
Clean-up tips
आइए जानते हैं क्लीनअप का तरीका, जिससे आप खुद घर पर इसे कर सकते हैं.
Face wash
पहला स्टेप है चेहरे को अच्छी तरह साफ करना. इसके लिए फेसवॉश का इस्तेमाल करें.
Second step
क्लीनअप का दूसरा स्टेप स्टीमिंग है. स्टीमिंग से ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स को हटाना आसान होता है.
Steam
एक बाउल में पानी उबालें और 4-5 मिनट तक भाप लें. इसके बाद चेहरे पर थोड़ी देर आइस क्यूब लगाएं, इससे लूज स्किन टाइट होती है.
Scrub
स्क्रबिंग डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद करता है. आप नेचुरल चीज़ों की मदद से घर पर बढ़िया सा स्क्रब तैयार कर सकते हैं.
Tomato coffee scrub
चीनी और कॉफी पाउडर को एक साथ मिक्स करें और टमाटर के टुकड़े की मदद से इससे चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें.
Face pack
लास्ट स्टेप है फेस पैक. इसके लिए एक चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और दही का पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर अप्लाई करें और 10 से 15 मिनट लगाकर रखें फिर पानी से धो लें. फेस पैक हटाने के बाद मॉयश्चराइजर लगाना न भूलें.