दुनिया में UNO ने 11 जुलाई 1989 को जनसंख्या दिवस मनाने की शुरुआत की थी. इसका उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या को लेकर जागरूक करना है.
Jul 11, 2023
देशों की जनसंख्या
दुनिया के टॉप-5 जनसंख्या वाले देंशों में भारत, चीन, अमेरिका, इंडोनेशिया, पाकिस्तान शामिल है.
भारत की जनसंख्या
2011 की जनगणना के अनुसार, भारत की जनसंख्या 1 अरब 21 करोड़ थी. हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार ये 142.86 करोड़ पहुंच गई है. ये चाइना से ज्यादा है.
मध्य प्रदेश की जनसंख्या
साल 2011 में हुई जनगणना के आधार पर MP की जनसंख्या 7.26 करोड़ थी. जिसके अभी 8.50 करोड़ होने का अनुमान है.
MP की धार्मिक जनसंख्या
साल 20211 में हुई जनगणना के आधार पर मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा हिंदू उसके बाद मुसलमानों की जनसंख्या है. इसके बाद जैन, बौद्ध, क्रिश्चन और सिक्खों का नंबर आता है.
धार्मिक जनसंख्या के आंकड़े
2011 की जनगणना के आधार पर मध्य प्रदेश में हिंदू आबादी 6.60 करोड़ यानी 90 फीसदी के करीब है.
अन्य धर्मों के आंकड़े
मध्य प्रदेश में 2021 की जनगणना के अनुसार, मुसलमान जनसंख्या 47 लाख, जैनों की जनसंख्या 5.50 लाख से उपर, बौद्धों की जनसंख्या करीब 2 लाख, क्रिश्चन जनसंख्या करीब 2 लाख, इसके अलावा सिक्ख आबादी करीब 1.15 लाख है.
मध्य प्रदेश की जनसंख्या
मध्य प्रदेश में 60 लाख के आसपास लोग अन्य धर्म और मतों को मानने वाले हैं. वहीं करीब 1 लाख लोगों ने इसके बारे में जनगणना में इसकी पुख्ता जानकारी नहीं दी.
जनसंख्या के आंकड़े
बता दें भारत में 2011 के बाद जनगणना नहीं हुई है. इस कारण आधिकारिक आंकड़े साल 2011 के ही है. इसके अलावा अभी की संख्या अलग-अलग रिसर्च और दावों पर आधारित है.