नोएडा/भोपाल:भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया है. क्रिकेट जगत में धोनी माही के नाम से भी फेमस हैं. माही के रिटायरमेंट को लेकर लंबे समय से अटकलें लग रही थीं, जिसको आज सच करते हुए धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धोनी जनवरी में कान्हा टाइगर रिजर्व पार्क में घूमने गए थे. इस दौरान धोनी ने अपने कैमरे से टाइगर की फोटो क्लिक की थी. इस फोटो को उन्होंने अपने इंस्टा पर परफेक्ट क्लिक के साथ शेयर किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी के रिटायरमेंट की खबर सुनने के बाद से फैन्स बेहद दुखी हैं. उनके कई फैन्स ने पीटिशन डालना भी शुरू कर दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम को दुनियाभर में पहचान दिलाने के लिए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अहम भूमिका रही है. धोनी ने अपनी कप्तानी के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताई है. धोनी ने टेस्ट मैच में भी भारत को नंबर वन स्थान दिलाया है.



'पल दो पल मेरी हस्ती है, पल दो पल मेरी कहानी है...' गाने के साथ धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा


38 साल की उम्र में धोनी करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. धोनी एकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की सभी ट्रॉफियों पर कब्जा कर टीम इंडिया को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है.


आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में भी धोनी की अलग ही फैन फॉलोइंग रही है. जनवरी में धोनी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने मध्य प्रदेश के मंडला पहुंचे थे. जहां उन्हें देखने के लिए उनके फैन्स की भीड़ उमड़ गई थी. आलम ये था कि सुरक्षाकर्मी भी उनके चाहने वालों को काबू नहीं कर पा रहे थे. उनके फैन्स धोनी-धोनी आवाज लगा रहे थे. जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. उस वीडियो में धोनी जीप की फ्रंट सीट पर बैठे थे और फैन्स उनको चारों ओर से घेरे उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकरार थे. 



धोनी कान्हा राष्ट्रीय टाइगर रिजर्व में वाइल्ड लाइफ का लुत्फ लेने गए थे. धोनी 25 जनवरी को पहुंचे थे. 31 जनवरी तक उन्होंने जंगल सफारी और कैंपिंग की थी. धोनी ने वहां टाइगर की फोटो क्लिक कर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.




 


Watch LIVE TV-