पति के मना करने के बाद भी कर रही थी सेल्फी लेने की जिद, 200 फीट गहरी खाई में गिरी
पति के साथ सेल्फी लेते समय एक महिला 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिससे महिला की मौत हो गई. घटना गुरुवार शाम मंडलेश्वर थानाक्षेत्र के जामघाट इलाके की है.
खरगोन: सेल्फी लेने का शौक कई लोगों की जान ले चुका है. ऐसा ही एक मामला खरगोन से भी सामने आया है. जहां पति के साथ सेल्फी लेते समय एक महिला 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिससे उसकी मौत हो गई.
घटना गुरुवार शाम मंडलेश्वर थानाक्षेत्र के जामघाट इलाके की है. इंदौर के बिचौली मर्दाना निवासी नीतू अपने पति विकास बाहेती के साथ ओंकारेश्वर के दर्शन के बाद घर जा रही थी. वह पति के साथ जामघाट पहाड़ी पर सेल्फी लेने के लिए रुकी थी. जहां सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसलने से वह खाई में गिर गई.
ये भी पढ़ें-करवा चौथ पर बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने में जुटी SP वाहिनी, IPS पति ने यूं की तारीफ
सूचना मिलते ही मंडलेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने 200 फीट खाई से महिला का शव निकाला. मंडलेश्वर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया.
Watch LIVE TV-