भोपाल: देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिलने के बाद राज्य के कई हिस्सों में अब भी जीत की खुशी थमने का नाम नहीं ले रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश की जनता के पीएम नरेंद्र मोदी पर पूर्ण विश्वास जताने के बाद मोदी सरकार को चुनने की खुशी में राज्य के खरगोन में भी युवाओं ने अनोखे तरीके से सेलिब्रेट कर रहे है. इस दौरान स्थानीय युवा रविवार को फ्री चाय और इंदौर की मशहूर पोहे का वितरण खरगोन बस स्टैंड पर कर रहे हैं.


मौके पर मौजूद युवाओं ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र और खरगोन में गजेंद्र की जीत की खुशी में पूरे दिन इसका वितरण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रविवार को पूरे दिन करीब 100 किलो पोहे और दूध की चाय मुसाफिरों को फ्री में वितरीत की जाएगी.


बीजेपी समर्थक युवाओं ने शनिवार सुबह से ही स्थानीय बस स्टैंड पर स्टॉल लगाकर यात्रियों को इसका वितरण किया. मीडिया से बातचीत के दौरान वहां मौजूद युवाओं ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच साल देश के लिए बहुत कुछ किया है. उनसे हमें और अपेक्षाए हैं, वह देश को विश्वगुरु बनाएंगे.



आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत के बाद मोदी फैंस ने देश के कई हिस्सों में जमकर सेलिब्रेट किया. इस दौरान देश के कई हिस्सों में फ्री में चाय पिलाई गई, तो कही गुजराती ढ़ोकला खिलाया गया.